Connect with us

नैनीताल

एक्शन मोड़ में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट , ज़ू रोड में जाम से छुटकारा दिलाने की की पहल, संभावित केंट पार्किंग स्थल का निरिक्षण

नैनीताल।नगर में सबसे जायदा जाम से जूझता चिड़ियाघर मार्ग की यातायात व्यवस्था में सुधार के आसार नजर आने लगे हैं। गुरुवार की डीएम धीरज सिंह गरब्याल ने होटल एसोसियासन के सुझाव पर इस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया और पार्किंग बनाए जाने को लेकर सर्वे का अगला कार्य संबंधित विभागों को सौंप दिया।
गुरुवार को चिड़ियाघर क्षेत्र में पार्किंग बनाने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन,झील विकास प्राधिकरण , छावनी परिषद के अधिकारियों के साथ सर्वे किया।
इस मार्ग पर पार्किंग की संभावना को लेकर छावनी परिषद की भूमि देखी गई। यह भूमि मार्ग से लगी हुई है। जिसमें लगभग 150 वाहन पार्क हो सकते है। इसके अलावा कपूर लॉज की भूमि पर संभावित पार्किंग में 200 वाहनों के करीब पार्किंग की संभावनाएं बन रही है। जिसका टीम द्वारा प्रत्येक दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया। सर्वे के बाद पार्किंग का प्रोजेक्ट कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश डीएम ने दे दिए। जल्द ही प्रोजेक्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। छावनी परिषद की भूमि पर ए-3, बी-1 व बी-4 की अलग-अलग श्रेणियों की है। जिन श्रेणियों पर औपचारिकताएं के साथ भूमि के प्रस्ताव छावनी परिषद को दिए जाएंगे, और वहां से स्वीकृति के बाद ही इस भूमि पर बीम कॉलम डालकर मौजूद पेड़ों को यथावत रखते हुए पार्किंग बनाई जा सकती है। सर्वे में शामिल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष के दिग्विजय बिष्ट ने कहा नगर में पार्किंग की असुविधा को देखते हुए उनके द्वारा यह सुझाव जिलाधिकारी को दिया गया था। जिसके बाद आज जिलाधिकारी की पहल से पार्किंग को लेकर निरीक्षण कर प्रोजेक्ट कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस दौरान छावनी सीईओ आकाश कोहली , झील विकास प्राधिकरण के अभियंता सीएम साह, ईओ अशोक कुमार वर्मा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजयबिष्ट, महासचिव वेद साह, हर्षित साह, हारुन खान, सय्यद अलीम, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News