Connect with us

नैनीताल

नंदा देवी मेले को भव्य बनाने के लिए 650 दुकानों, लाइट्स व सजावट की टेंडर प्रक्रिया पूरी, 1 सितंबर से होगा मेले का आगाज़

नैनीताल। सरोवर नगरी में आगामी एक से सात सितंबर से होने वाले श्री नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। महोत्सव में  लगने वाले मेले को लेकर नैनीताल नगर पालिका ने दुकानों और सजावटी लाइट की व्यवस्था का लेकर मंगलवार को टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। 73 लाख धनराशि में दुकानों का टेंडर उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को मिला हैं। वहीं लाइट व्यवस्था के लिए 8.46 लाख रुपये में टेंडर हल्द्वानी की कंपनी विजय डीजे एंड लाइट हाउस को मिली है।
सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में मेले में लगने वाली दुकानों और सजावटी लाइटों की व्यवस्था को लेकर टेंडर खोले गए थे। कमेटी के सामने देर रात तक टेंडर प्रक्रिया चलती रही। अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया कि दुकान निर्माण को लेकर पालिका को सजवान एंड एम्यूसमेंट इंटरटेरमेंट, केयर टेक और पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट की ओर से तीन टेंडर प्राप्त हुए थे। जिसमें सर्वाधिक राशि 7300500 में दुकान निर्माण को टेंडर पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट के नाम रहा। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि लाइट व्यवस्था के लिए पालिका को विजय डीजे लाइट हाउस और साईं लाइट हाउस की ओर से आवेदन मिले थे। जिसमें कम राशि में 8.46 लाख में टेंडर विजय डीजे एंड लाइट हाउस के नाम रहा।
650 दुकानों में से स्वयं सहायता समूहों को मिलेगी 50 दुकानें
टेंडर के अनुसार डीएसए मैदान में लगने वाले मेले में कुल 650 दुकानें लगाए जाएंगी। जिनमें 50 दुकानें स्वयं सहायता समूहों को निश्शुल्क आवंटित की जाएगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News