नैनीताल
शासन प्रशासन के सहयोग से पर्यटको व स्थानीय लोगो की सुगमता और नैनीताल पर्यटन कारोबार की बढ़ोतरी रहेगी प्राथमिकता – दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, नैनीताल होटल एन्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
नैनीताल।नगर की जानेमानी संस्था होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का गठन नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट द्वारा किया गया, जिसमें एसोसिएशन द्वारा शिथिल पड रहे पर्यटन व्यवसाय को गति प्रदान करने के लिए कार्य योजना व अन्य कई बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।
मंगलवार को बोट हाउस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष बिष्ट ने शहर की पर्यटन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विचार विमर्श किया।
इसके साथ ही शहर में व्याप्त तमाम परेशानियों का पर्यटन पर पड़ रहे असर को लेकर उन्होंने कहा कि नैनीताल एक पर्यटन नगरी है और यहां के अधिकांश व्यवसाय पर्यटन पर आधारित हैं। लेकिन नगर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है , इसके साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था भी लचर है, जिससे इसका सीधा असर पर्यटन व्यवसाय में पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की नैनीताल में प्रमुख स्थान रखने वाली झील के चारो ओर दीवारें टूट रही है जिस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नही है। इसके साथ ही पिछले कई सालों से लोअर मॉल रोड क्षतिग्रस्त हैं उसकी आज तक कोई सुध लेने वाला नहीं है, जिसका पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही नगर को जोड़ने वाली सड़के भी क्षति ग्रस्त पड़ी हैं, उनकी भी मरम्मत नहीं हो पाई हैं।
उन्होंने कहा की उनकी एसोसिएशन का मकसद नैनीताल की बेपटरी होती जा रही पर्यटन व्यवस्था को वापस पटरी पर लाना हैं।जिसको लेकर वह प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलोक शाह, सचिव वेद शाह
कोषाध्यक्ष सीपी भट्ट,उप सचिव स्नेह छाबड़ा, रमनजीत सिंह व पीआरओ रुचिर शाह मौजूद रहें।