एजुकेशन
बायोटेक्नोलॉजी विभाग, कुविवि के सर जे०सी० बोस तकनीकी परिसर भीमताल में प्रवेश प्रारम्भ, जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर सम्पर्क करें 👇
नैनीताल ।कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के सर जे०सी० बोस तकनीकी परिसर भीमताल में स्थित बायोटेक्नोलॉजी विभाग में पंचवर्षीय बी०एस०सी० एम०एस०सी० इन्टीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ किया जा चुका है। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु मान्यताप्राप्त बोर्ड से इन्टरमीडिएट ( भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित ) परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण वाले इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो० वीना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जैव प्रौद्योगिकी से स्नातक एवं परास्नातक अभ्यर्थियों की मांग एवं उपयोगिता विभिन्न शोध क्षेत्रों जैसे- कृषि, चिकित्सा, ओद्योगिक सूक्ष्म जीव विज्ञान इत्यादि में विगत वर्षों में अत्यधिक बढी है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष से नयी शिक्षा नीति के अनुरूप विभाग में स्नातक पाठ्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है। सम्बन्धित विषय में प्रवेश हेतु किसी भी अन्य जानकारी हेतु विभाग के डॉ० मयंक पाण्डेय से (9410168543) सम्पर्क किया जा सकता है।