उत्तराखंड
किनारे पर चप्पल, मोबाइल व कुछ रूपये छोड़ महिला ने लगाई नदी मे छलांग, घटना सीसीटीवी में कैद,
रुद्रप्रयाग। क्षेत्र मे शाम के लगभग 6 बजे एक 62 वर्षोय महिला ने हनुमान मंदिर बेलनी के नीचे अल्कान्नदा नदी मे छलांग लगा दी।
जानकारी के अनुसार जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को शायं करीब 5 बजकर 41 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई कि बेलनी पुल के नीचे एक महिला द्वारा अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस व डीडीआरएफ की टीम उक्त घटना के लिए रवाना हो गई हैं।
वही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कालर शेखर चौधरी नाम व्यक्ति द्वारा आपदा कंट्रोल रूम को करीब 5:41 बजे अवगत कराया कि हनुमान मंदिर के निकट बेलनी पुल रुद्रप्रयाग में एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व DDRF, SDRF, जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुँच कर खोजबीन कर रहे हैँ। सर्च अभियान जारी।
रुद्रप्रयाग कोतवाली निरीक्षक जयपाल नेगी द्वारा बताया गया कि नदी मे छलाग लगाने वाली महिला का नाम गणेशी देवी पत्नी स्व. जगत सिंह उम्र लगभग 62 साल जो कि बाढ़ब गाँव की हैँ, महिला ने नदी के किनारे चप्पल, मोबाइल फोन, ओर कुछ रूपये छोड़े हैँ, परिजनों को सूचित कर दिया हैँ,, अभी महिला की खोज जारी हैँ, क्योंकि रात्रि होने से रेसक्यू कार्य करने मे कठिनाई आ रही हैँ.