नैनीताल
नैनीताल नगर को जाम व नशे से निजाद दिलाना रहेंगी प्राथमिकता, विभा दीक्षित नवनियुक्त सीओ।
नैनीताल।सरोवर नगरी की नवनियुक्त सीओ विभा दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों के साथ नगर की समस्याओ को लेकर विचार विमर्श किया व अपनी प्राथमिकताओ से अवगत भी कराया।
नैनीताल नगर की नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर को जाम से निजात दिलाना रहेगी जिसके लिए जल्द ही होटल व्यवसाइयो व टैक्सी संघठनों के साथ बातचीत कर यातायात का बेहतर प्लान तैयार किया जायेगा जिससे नगर जाम मुक्त रह सके,साथ नगर में बढ़ते नशे पर लगाम लगाना भी शामिल रहेगा
साथ ही वे खुद रात को भी फील्ड में सुरक्षा का जायजा लेंगी, और खुले में शराब पीने वालों पर कार्यवाही होगी, तथा नशे का व्यापार करने वाले लोगों की धरपकड़ की जाएगी। और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिगों को वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके परिजनों पर चालानी कार्रवाई होगी। टैक्सी बाइकों की जांच की जाएगी।और टैक्सी बाइकों में प्राइवेट बाइक चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी और बाइक सीज भी की जाएगी, नगर में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त भी बढ़ाई जाएगी।