टेक्नोलॉजी
नैनीताल के बेटे विजय के बनाये खादी वस्त्रो की जर्मनी, इंग्लैंड, फ़्रांस के साथ कई देशों में मांग
नैनीताल। सरोवर नगरी के टेलर विजय कुमार के सिले खादी के कपड़ो ने दुनियाभर में मांग की जा रही, नैनीताल में सिले रहे खादी वस्त्र अब विदेश भेजे जा रहे हैं।जिससे दुनिया भर में नैनीताल का नाम भी रोशन हो रहा है।
सरोवर नगरी के युवा टेलर अपनी मेहनत के दम पर ने ये करनामा कर दिखाया,विजय ने बताया कि बचपन से ही उन्हें खादी वस्त्रों का बहुत शौक था फिर वो पने आप कपड़ो का डिजाइन तैयार करते जिसे लोगो ने भी सराहा जिससे उन्हें हौसला मिलता गया साथ ही अपने कपड़ों का प्रचार करने व अन्य युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ने लगे । एक दिन एक खादी कपड़ो की शौकीन जर्मनी की महिला पर्यटक नैनीताल घूमने आयी।
उसने उनकी दुकान से खादी के कपड़ों की खरीदारी करी और उनके खादी से बने कपड़ों को काफ़ी सराहा। जर्मन जाने के बाद महिला ने उनसे संपर्क कर जर्मन फैशन के आधार पर खादी के वस्त्र बनाने की मांग की। इसके बाद विभिन्न डिजाइनों में खादी कपड़े बनाकर जर्मन भेजे। विजय ने बताया कि जर्मन से महिला द्वारा उनके कपड़ों को इंग्लैंड, फ्रांस समेत कई अन्य देशों तक भेजा जा रहा है।