उत्तराखंड
बारिश का कहर : भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में 2 की मौत व 16 लापता, सीएम धामी की अपील मौसम के अलर्ट तक चारधाम यात्रा रोक दें श्रद्धांलु
देहरादून।उत्तराखंड के कई जिलों में जहाँ भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है, अलग अलग जगह से बादल फ़टने के साथ भारी तबाही की सूचनाएं आ रही है, वहीं मालदेवता में बादल फटने की वजह से 9 लोग लापता जबकि 5 घायल हैं 34 मकान क्षतिग्रस्त हुए है साथ ही 38 पशुओं के बहने की सूचना भी है,टिहरी में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि 7 लोग लापता है,पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक में बादल फटने से 1 महिला की मौत हो हुई है।
वहीं प्रदेश भर में 16 लोगों के लापता व 2 लोगो की मौत होने की ख़बर आ रही है,भारी बारिश के चलते कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं ऐसे में चार धाम यात्रा बाधित हो रही है,जिसके चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालु पर्यटको से अपील की है जो लोग भी अभी चार धाम यात्रा पर हैं वो फिलहाल मौसम के अलर्ट तक अपनी यात्रा को रोक दें, क्योंकि भारी बारिश की चेतावनी है इसलिये सुरक्षा की दृष्टि से कोई जान मॉल की हानि न हो इस लिहाज़ से जहाँ है अभी सुरक्षित वहीं बने रहे, इसके पश्चात् सीएम ने जेसीबी पर सवार होकर प्रभावित क्षेत्रो का निरिक्षण भी किया साथ ही जानता व पर्यटको को सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।