Connect with us

नैनीताल

सूजबूझ:नैनीताल से चुराई टवेरा का गाड़ी मालिक ने खैरना तक किया पीछा , पुलिस की मदद से गाड़ी समेत चोरो को कुछ ही घंटो में दबोचा

नैनीताल। मंगोली क्षेत्र में मंगलवार देर रात स्थानीय निवासी के घर के बाहर खड़े टवेरा वाहन को तीन युवक चोरी कर ले गए। वाहन स्टार्ट होने की आवाज सुन कर वाहन स्वामी की नींद टूट गई। सड़क पर वाहन न देख कर वाहन स्वामी अपने भाई को साथ लेकर उसकी कार से चोरों का पीछा करने लगा। वहीं पुलिस को भी 112 के माध्यम से इसकी सूचना दी। चोर रुसी बाईपास से गेठिया होते हुए भवाली पहुंचे। खैरना पहुंचने तक वाहन स्वामी ने उनका पीछा किया। जहां पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर तीनों युवकों को पकड़ लिया गया। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगोली निवासी दिनेश चंद्र ने मंगलवार शाम को अपना वाहन घर के पास सड़क किनारे खड़ा किया था। रात करीब 2:30 बजे उन्हें सड़क से वाहन स्टार्ट होने की आवाज आई। वाहन न दिखाई देने पर वह अपने भाई के साथ उसकी कार से चोरों का पीछा करने लगे। पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन तमाम पड़ाव पार करने के बाद भी पुलिस चोरों को रोकने में नाकाम रही। वहीं वाहन स्वामी ने हार नहीं मानी और चोरों का पीछा करता रहा, बताया कि पीछा करने पर बजून के पास उन्हें अपना वाहन दिखाई दिया। मगर सुनसान क्षेत्र होने के कारण और चोरों के पास हथियार होने के डर में उन्होंने वाहन को रोका नहीं, बस पीछा करते रहे। उधर, खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह ने अपनी टीम के साथ सुबह 4:30 बजे बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चोरी कर ले जा रहे युवकों को दबोच लिया। साथ ही उसमें सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि धोबीघाट निवासी अभिषेक, शेरवानी निवासी शुभम कुमार और तल्लीताल बूचड़खाना निवासी पवन आर्य को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल