उत्तराखंड
श्री नंदा देवी महोत्सव का आगाज, मां नंदा सुन्दा के मूर्ति निर्माण के लिए ज्योलिकोट से आयेगा कदली वृक्ष
नैनीताल। सरोवर नगरी की ऐतिहासिक संस्था श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित होने वाले श्री नंदा देवी महोत्सव की 1सितंबर से 7 सितंबर के लिए तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इसी क्रम में सभा के दल जिसमें अध्यक्ष मनोज साह, विमल चौधरी,भुवन बिष्ट ,गोधन सिंह ने भालयुति गांव में कदली चयन हेतु पूजन किया तथा कदली को अभिमंत्रित किया।
1सितंबर को महोत्सव के उद्घाटन के बाद कदली दल ज्योलीकोट के भालयूति गांव कदली लेने जायेंगे तथा 2सितंबर को कदली के आगमन पर कदली का नैनीताल नगर भ्रमण होगा फिर कदली से नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण किया जाएगा ।इस वर्ष नारायण सिंह कार्की के वहा से कदली वृक्ष लाया जायेगा ।कदली पूजन रावण चयन पर ग्राम प्रधान लता साह, मंजू कांडपाल,दीपा रावत,हेमा,खस्ती जोशी,नीलम, नरेंद्र ,दीपक बरगली, हेमा बरगली,नंदन बोरा,कुंदन,मोहन बोरा,भुवनेश्वर, श्याम बरगाली,आनंद रावत आदि शामिल रहे ।