नैनीताल
नैनीताल में बिजली का बिल भुगतान के नाम पर ठगो ने बुजुर्ग के खाते से 60 हज़ार की रकम उड़ाई,
नैनीताल । नगर के मल्लीताल निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बिजली का बिल जमा करने के नाम पर साइबर ठगों ने हजारों की चपत लगा दी है। साइबर ठगों ने बुजुर्ग का पेटीएम हैक कर उसका इस्तेमाल कर किसी अन्य के खाते से करीब 60 हजार से अधिक की रकम पार कर ली। पुलिस ने इस मामले में शिकायत साइबर सेल को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार, मल्लीताल निवासी राजेश्वर दयाल सरीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीती 11 अगस्त को उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि उन्होंने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, इसलिए उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने उस नंबर पर फोन कर बिजली का बिल कुछ दिन पहले ही पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने की बात की। जिस पर दूसरी ओर से फोन पर बात कर रहे साइबर अपराधी ने व्यक्ति को बिल संबंधित मैसेज फोन पर भेजे जाने के मकसद से एक ऐप डाउनलोड करवा लिया। बुजुर्ग ने वह ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके कुछ देर बाद जब उन्होंने अपना पेटीएम खोला तो उसमें किसी अन्य व्यक्ति का डेबिड कार्ड नत्थी पाया गया, साथ ही उनके पेटीएम का इस्तेमाल कर तीन किस्तों में 60 हजार से अधिक का लेनदेन किया गया था। जबकि उन्होंने ऐसा कोई भी लेनदेन नहीं किया। साथ ही उनके खाते से भी दो हजार की रकम कटी हुई मिली। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। उधर, कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जाएगी।