उत्तराखंड
ब्रेकिंग : तड़के 5 बजे यात्रियों से भरी बस पलटी , कई लोग हुए चोटिल, घायलों को 108 के माध्यम से भेजा अस्पताल,
डोईवाला:दिल्ली से देहरादून आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार लोग को चोटें आई है जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा की मदद से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया। मामला बुधवार प्रात 5 बजे का बताया जा रहा है। जब 112 के माध्यम से पुलिस को बस पलटने की सूचना मिली तो लालतप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस में यात्रियों की चीख-पुकार मची हुई है। जिस पर चौकी इंचार्ज ने पुलिस कर्मियों के साथ पलटी बस में ऊपर चढ़कर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा गया। लालतप्पड चौकी इंचार्ज भी विकेंद्र कुमार ने बताया कि इंडिया टूर एंड ट्रेवल्स की निजी बस जो कि दिल्ली से देहरादून आ रही थी। लालतप्पड़ में फन वैली के समीप मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दिल्ली से बस में कुल 25 सवारियां थी। जिसमें से 7 सवारी हरिद्वार व 3 नेपाली फार्म मैं उतरने के पश्चात दुर्घटना के समय बस में ड्राइवर कंडक्टर के अलावा 15 सवारिया मौजूद थी। जिनमें सारिका नेगी 21 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल, मनीषा रावत 23 वर्ष मोहिनी रोड देहरादून, अभिजीत 31 वर्ष भीलवाड़ा राजस्थान, शिखा थापा 23 वर्ष राजपुर रोड देहरादून,दिनेश 37 वर्ष राजस्थान को घायल होने पर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इसके अलावा आंशिक घायल शिवानी गर्ग निवासी मसूरी,निशांत सिंह निवासी फरीदाबाद का मोके पर ही उपचार किया गया।साथ ही सुरक्षित लोग को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। दुर्घटना प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। जिस कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। ड्राइवर विकास कुमार निवासी राजस्थान व कंडक्टर राजेश कुमार निवासी हरियाणा सुरक्षित है।