नैनीताल
रामसेवक सभा सौन्दर्यीकरण के चलते पुराने दुकानदारों को न हटाये जाने की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
नैनीताल। मल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर मल्लीताल में चल रहे राम सेवक सभा प्रांगण में सौन्दर्यीकरण से अवगत कराते हुए मांग की है कि परिसर में पूर्व के मानकों के अनुसार ही कार्य किया जाए। बताया कि श्री राम सेवक सभा परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत कुछ जमीन जो पालिका के अंतर्गत आती है, उस पर भी कार्य होना है। पत्र के माध्यम से यहां नक्शा को बदलने व फील्ड को अधिक से अधिक खुला छोड़ने की मांग की है। जबकि राम सेवक सभा का न ही उस जगह मालिकाना हक है और न ही किरायेदार है। इसके अलावा रामलीला मंचन के लिए राम सभा को केवल दस दिन के लिए ही यह जगह दान में दी गयी थी, जबकि सात लोग नगरपालिका के किरायेदार हैं जो कि लगातार 40-45 वर्षों से नगरपालिका में किराया जमा कर रहे है। ऐसे में उन लोगों को यहां से हटाकर उस फील्ड को राम सेवक सभा को ना देने की मांग की है।ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिँह नेगी, महिला उपाध्यक्ष भारती कैडा,वरिष्ठ उपाध्याय राजेश वर्मा, परिषित साह , रईस खान, सिद्धार्थ क्षेत्री आदि पदाधिकारीयों के हस्ताक्षर थे