नैनीताल
ब्रेकिंग: अब नैनीताल में निर्माण समाग्री लाने पर पुलिस मांगेगी पूर्ण जानकारी, अवैध निर्माण व सड़क किनारे जमा समाग्री पर डीएम ने दिये सख्त निर्देश
नैनीताल। नैनीताल में अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को रोकने को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए अधिकारियों को बाहरी वाहनों पर पैनी नजर रखने को कहा है। जिलाधिकारी के द्वारा इस सम्बन्ध में एसएसपी पंकज भट्ट को पत्र लिखकर दो दिन के अंदर सड़क किनारे निर्माण सामग्री एकत्र करने और शहर में निर्माण सामग्री लाने वाले वाहनों की जानकारी मांगी गयी है।
जिलाधिकारी ने नैनीताल एसएसपी को पत्र लिखकर शहर में निर्माण सामग्री लाने वाले वाहन और वाहन चालकों के बारे में जानकारी जुटाने को कहा है। जिससे शहर में होने वाले अवैध निर्माणों पर रोक लगाई जा सके।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहर में सड़क किनारे निर्माण सामग्री डंप करने से दुर्घटना व यातायात बाधित हो रहा है, जिससे निर्माण सामग्री नैनी झील में जा रही है। जिन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई जाएगी।