नैनीताल
नैनीताल में टाटा सफारी से शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम चुराने वाला आरोपी चोर गिरफ्तार
नैनीताल। नगर में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते पुलिस भी अब चौकन्नी हो गई है। जिसके बीच पुलिस ने कैलाखान में हुई चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती क्षेत्र कैलाखान पर बीते शुक्रवार को एक युवक द्वारा रोड पर पार्क टाटा सफारी गाड़ी का शीशा तोड़ कर उसमें से 25 हज़ार का म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया जिसके बाद पीड़ित ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते हुए अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
जिसपर वही शनिवार को तल्लीताल पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले भूमियाधार निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र कैलाश चंद्रा को भूमियाधार क्षेत्र से चोरी किए गए म्यूजिक सिस्टम के साथ गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी ने बताया कि उनके द्वारा टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले युवक को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं युवक का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। साथ ही बताया की गिरफ्तार युवक पूर्व में सहारनपुर में रहता था और डीजे का काम करता था।