Connect with us

एजुकेशन

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना को लेकर रा.इ.का.नौकुचियाताल में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

नौकुचियाताल।राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वय वर्ग के बालक- बालिकाओं को प्रतिमाह 1500 रू छात्रवृत्ति दक्षता मैरिट के आधार दिए जाने के संबंध में न्याय पंचायत थपलियाल मेहरा गांव मे संयोजक विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल के प्रधानाचार्य व खेल प्रभारियों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि न्याय पंचायत थपलियाल महरा गांव कि समस्त प्रतियोगिताएं 5,6 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचिताल में आयोजित की जाएंगी । जिसमें 8 से 14 आयु वर्ग के समस्त बालक बालिकाए प्रतिभाग करेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर चुनकर बालक बालिकाएं ब्लॉक स्तर पर खेलेंगे। ब्लॉक स्तर पर चयन होने के उपरांत जिला स्तर पर प्रतिभा करेंगे जिला स्तर पर ही मेरिट के आधार पर 150 बालक और 150 बालिकाओं का चयन के आधार पर पात्र होंगे। प्रतियोगिता 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट ,6 × 10 10 सटल रेस, 600 मीटर दौड़ ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो ,फॉरवर्ड बैंड रीच , दक्षता के आधार किया जाएगा
पात्रता में रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधार कार्ड ,स्थाई निवास प्रमण पत्र ,जन्म तिथि प्रमाण पत्र और दो फोटो आवश्यक होगी
आज की बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गोपाल स्वरूप कोहली ,पूरन चंद्र जोशी, सुरेश चंद सुयाल ,कैलाश चंद्र आगरकोटी ,शंकर नाथगोस्वामी ,प्रदीप कुमार जोशी, प्रदीप सनवाल, राजेन्द्र सिंह भंडारी ,रविंद्र कुमार पाल, आर के वर्मा ,डी आर कोहली ,योगेश कुमार मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन