Connect with us

एजुकेशन

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर गृह विज्ञान विभाग, डी. एस. बी. परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में व्याख्यान एवं संगोष्ठी का आयोजन

नैनीताल।आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर डी. एस. बी. परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में विभागीय व्याख्यान की शृंखला आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग में दिनांक 3 अगस्त, बुधवार को विभागाध्यक्ष प्रो. लता पांडे द्वारा व्याख्यान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 सालों के बाद भारत अपनी उपलब्धियों, विभिन्न संस्कृतियों, तथा भविष्य की संभावनाओं से मिली ऊर्जा रुपी अमृत का जश्न मना रहा है। उन्होंने आज़ादी के संघर्ष में अपना योगदान देने वाले सभी शूरवीरों को नमन किया तथा सभी से फ़्रंटलाइन कर्मियों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।
प्रो. लता पांडे ने गृह विज्ञान के पांचों क्षेत्र, खाद्य एवं पोषण, वस्त्र एवं परिधान, पारिवारिक संसाधन प्रबंधन, मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन तथा प्रसार शिक्षा से जुड़े रोजगार के नए मार्गों के बारे में जानकारियां दी। गृह विज्ञान से मिलने वाले कौशल में रोजगार की अपार संभावनाए हैं तथा जीवन के हर पहलू में गृह विज्ञान का महत्व है। गृह विज्ञान विभाग, राष्ट्रीय जन जागरूकता अभियान ”आहार क्रान्ति” के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। गृह विज्ञान विभाग में इस उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, जागरुकता अभियान तथा कौशल विकास कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गयी । कार्यक्रम में डा. छवि आर्या, शोध छात्राएं गुंजन, कृतिका, दिव्या, बबिता, नेहा, विभाग की अन्य छात्राएं तथा सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी इन्द्रा, हीरा व पुष्पा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन