नैनीताल
सराहनीय पहल: आस्था,धर्म व सकारात्मक ऊर्जा के लिए नयना देवी मंदिर में युवाओ द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ो लोग शामिल, हर सप्ताह होगा आयोजन
नैनीताल। सरोवर नगरी के नयना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ में उमड़े स्थानीय लोगो के साथ सैकड़ो पर्यटक भी, नयना देवी मंदिर के मुख्य द्वार तक लगी भक्तो की भीड़।
सरोवर नगरी नैनीताल में कुछ स्थानीय युवाओं के द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है,जिसमें कि हर मंगलवार वह शनिवार को नगर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया जा रहा है अधिवक्ता नितिन कार्की ने कहा की जिस तरह हम औऱ हमारी युवा पीढ़ी अपने व्यस्त जीवन में आस्था को धर्म को समय नहीं दे पा रहे है जिससे की जीवन में भटकाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसलिए इस तरह के आयोजन से धर्म व संस्कृति की तरफ पुनः लोगो का रुझान बढ़ेगा व नगर के जनमानस को एक सकारात्मकता ऊर्जा का मिलेगी, उन्होंने हर सप्ताह अलग अलग मंदिरो में होने वाले हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए नगर की जनता का आवाहन भी किया है । हनुमान चालीसा पाठ में अधिवक्ता नितिन कार्की, कमल जगाती,दिनेश राणा,नवीन जोशी कन्नू, हर्ष साह,दीपक रुवाली,विक्रम रावत, भानु पंत,जीवंती भट्ट, संगीता पंत आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे