उत्तराखंड
केदारनाथ की ऊँची चोटी पर मिला शव, रेस्कीयू करने पहुंची टीम का एक जवान बेहोश तो दूसरा हुआ चोटिल
केदारनाथ से 5 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी पर मिला एक शव
रुद्रप्रयाग। सोमवार को वन विभाग के फॉरेस्ट गॉर्ड को गश्त के दौरान भैरव मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर की तरफ एक अज्ञात शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन एस रजवार ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर जवानों को बॉडी रेस्क्यू हेतु भेजा गया ,किन्तु उक्त रेस्क्यू के दौरान एक जवान बेहोश हो गया तथा एक जवान गिरकर चोटिल हो गया,जिस कारण उक्त शव का रेस्क्यू संभव नही हो पाया ।उक्त घटना क्रम के संबद्ध में चौकी इंचार्ज केदारनाथ से हुई वार्ता के क्रम में मंगलवार सुबह S.D.R.F ,पुलिस बल के द्वारा पुनः उक्त शव का रेस्क्यू कार्य किया जाएगा। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।