उत्तराखंड
बारिश का कहर: यहाँ एनएच पर हो रही है पत्थरो की बरसात, देखें रोंगटे खडे करने वाला वीडियो
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है हर तरफ से भूस्खलन की खबरें आ रही जिसके कई मार्ग बंद पड़े है, कई परिवार अपना घर खो चुके है जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, बारिश के चलते केदारनाथ nh बांसबाड़ा के पास बंद है। हाईवे पर लगातार पत्थरों की बरसात हो रही है। हाईवे के दोनों छोरों पर केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री फंसे हुये हैं। लगातार पत्थर गिरने से मार्ग खोलने में व्यवधान अ रहा है।
बताते चलें रुद्रप्रयाग जनपद में लगातार बारिश के चलते हाईवे का डेंजर जोन बांसबाड़ा पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे हाईवे पर लगातार पत्थरों की बारिश हो रही है। हाईवे के दोनों छोरों पर केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री और स्थानीय लोग फंसे हुये है पत्थरों के रूकने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है जिस कारण हाईवे को खोलने का कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा है।