नैनीताल
युवाओं के लिए प्रेरणा बने 11 वर्षीय सूर्यांश राणा, कुमाउनी गीत ‘सुन ले दगड़िया’ रिलीज
नैनीताल। वर्तमान में जहां एक ओर बच्चें अपने पहाड़ी संस्कृति और रीति रिवाजों से दूर होते चले जा रहें हैं, वहीं दूसरी ओर सरोवर नगरी के सूर्यांश राणा पहाड़ी संगीत को संजोकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं।
वहीं संगीत की दुनिया में तेजी से उभरते बाल गायकार सूर्यांश राणा का गाया सुनले दगड़िया गीत मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने लॉन्च किया। शुक्रवार को नैनीताल में आयोजित समारोह में सूर्यांश के गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि कला के क्षेत्र में उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना बेहद जरूरी है। जिसपर उन्होंने कलाकारों को सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिए जाने का भी आश्वासन दिया।
आपको बता दें की सूर्यांश का यह पहला कुमाऊनी व हिंदी में मिक्सप गीत है। सूर्यांश के पिता मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने कहा कि सूर्यांश अभी महज 11 वर्ष का हैं और उसे सूफी गीतों में खास लगाव है, अब तक वह दर्जनभर सूफी गीत गा चुके हैं। साथ ही कई प्रतियोगिताओ में पुरस्कार अपने नाम कर चुका है। बताया की सूर्यांश राणा का ऑफिशियल चैनल भी खूब लोकप्रिय हो चुका है। इस अवसर पर हल्द्वानी महापालिका के मेयर जोगेंद्र रौतेला, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, सीओ सिटी विजय थापा, रंगकर्मी मिथिलेश पांडे, अरविंद पडियार, कोतवाल प्रीतम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट , भूपेंद्र बिष्ट व विश्वकेतु समेत अन्य लोग मौजूद थे।