Connect with us

नैनीताल

अमरनाथ यात्रा पर कश्मीर गया भवाली का युवक लापता, सीएम के दरबार में लगाई गुहार

 

मामले की गम्भीरता को द्वखते हुवे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पेशल प्रिंसिपल सेकेट्री अभिनव कुमार को किया निर्देशित।

आतंकग्रस्त छेत्र में होने के कारण भारी चिंता में है परिवार।

भवाली। अमरनाथ यात्रा पर कश्मीर गया युवक लापता हो गया जिसके बाद से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है जानकारी के मुताबिक दस जुलाई को दीप जोशी पुत्र स्व रामदत्त जोशी उम्र 43 निवासी घोड़ाखाल अमरनाथ यात्रा के लिये घर से निकले थे जिसके बाद 14 जुलाई को उन्होंने बाबा अमरनाथ के दर्शन कर दिन मे घर पर बात कर कर अपनी कुशलता की सूचना दे घर वापसी की बात कही। इसके बाद उसी दिन देर रात बी एस एफ द्वारा घर फोन कर सूचना दी गयी कि दीप जोशी को वी जंक्शन के पास देखा गया व उनका बैग बी एस एफ के पास है बाकी जानकारी उन्हें सुबह देंगे सुबह बी एस एफ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके भाई का कहि पता नही लग रहा है व वह उसका बैग व अन्य सामान स्थानीय पुलिस स्टेशन में दे रहे है।तब से घर वालो की चिंता और बड़ गयी वही अमरनाथ यात्रा पर गये प्रत्येक यात्री की लोकेशन ट्रेस करने के लिये एक आर एफ आई डी दी जाती है लेकिन उसकी आखरी लोकेशन पवित्र होली केव वी जंक्शन के पास ही दिखा रही है जिससे आगे की लोकेशन नही मिल पा रही।वही स्थानीय भाजपा नेता भावना मेहरा ने गुरुवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर दीप जोशी की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के मांग करी वही मुख्यमंत्री ने मामले की गम्भीरता को देखते हुवे तत्काल संज्ञान ले प्रिंसिपल सेक्रेटरी अभिनव कुमार को एक्टिव कर दिया ।इस दौरान मुकेश कुमार राजेन्द्र कुमार पाठक शिवांशु जोशी नीतू जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल