नैनीताल
नैनीताल बैंक के शताब्दी वर्ष के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, तक़रीबन 250 लोंगो का स्वाथ्य परिक्षण
नैनीताल।नैनीताल बैंक के शताब्दी वर्ष समारोहों की श्रृंखला के अंतर्गत नैनीताल स्थित प्रधान कार्यालय में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त आम लोगो ने भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा योग्य चिकित्सक के द्वारा परामर्श भी प्राप्त किया। जिसमें लगभग 250 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिन्होने अनेक बीमारियों के उपचार के लिए उपस्थित चिकित्सक एवं मेडिकल विशेषज्ञों से परामर्श का लाभ उठाया ।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने अपने संबोधन में शिविर में मौजूद लोगों को उपलब्ध स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से बैंक निर्धन एवं जरूरत मंद लोगों तक स्वास्थ्य लाभ एवं परीक्षण की सुविधा प्रदान करता रहता है।
कार्यक्रम में उपस्थित बॉम्बे हॉस्पिटल, हल्द्वानी के अनुभवी चिकित्सक डा. यूसूफ ने अच्छे स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियाँ साझा की। कार्यक्रम को बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
वहीं कार्यक्रम का संचालन रमन गुप्ता ने किया, साथ ही धन्यवाद ज्ञापन संजय लाल शाह ने दिया। कार्यक्रम में बैंक के बीमा पार्टनर कैयर हैल्थ के सौजन्य से समस्त स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी सुविधाएं प्रदान की गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रमुख संजय गुप्ता सहित राहुल प्रधान, राजेंद्र सिंह, ईशा गुप्ता, पृथ्वी राज सिंह नेगी, विवेक उनेरिया, दीपक बिष्ट, सौरभ सुयाल एवं मोहन सिंह बिष्ट की सक्रिय भूमिका रही।