Connect with us

उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: 60 लाख क़ीमत की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, घर में स्मैक बनाकर करते थे मोटी कमाई

लालकुआं।60 लाख कीमत की स्मैक के साथ यू0पी0 के 02 स्मैक तस्करों को SOG Nainital व कोतवाली लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया गया दोनों ही अभियुक्त घर पर ही स्मैक बनाकर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।
जानकारी के अनुसार नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,बलजीत सिंह भाकुनीक्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 नैनीताल एवं उ0नि0 गुरविन्दर कौर, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता की संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 25 जुलाई को पुराना सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या DL-5SB-9702 स्कूटी को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी में सवार दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई व दोनों व्यक्तयों को गिरफ्तार किया गया
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष तथा दिलशाद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना-शीशगढ़ जिला बरेली उम्र-20 वर्ष बताया दोनों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में *साजिद के कब्जे से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कुल 607 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
इतनी अधिक मात्रा में स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि हम उक्त स्मैक स्वयं बनाते है बिक्री करने हल्द्वानी लालकुआं नैनीताल के आस पास क्षेत्र मे अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा लेते है स्मैक को बेचकर होने वाला मुनाफे को हम दोनो आपस मे बांट लेते हैं।
दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में एफआईआर नं0 210/22 धारा 8/21/ 60 NDPS Act पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी से खुश होकर नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30 हज़ार रू पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 20 हज़ार नगद पुरस्कार देने की घोषणा करी है।
एसओजी टीम टीम में शामिल
नन्दन सिंह रावत प्रभारी SOG
कांस्टेबल अशोक रावत SOG
कांस्टेबल त्रिलोक चन्द SOG
कान्स्टेबल भानु प्रताप SOG
कास्टेबल दिनेश नगरकोटी SOG
कान्स्टेबल कुन्दन सिंह कठायतSOG
कान्स्टेबल अनिल गिरीSOG व
पुलिस टीम कोतवाली लालकुऑ
उ0नि0 गुरविन्दर कौर, कानि0 कमल बिष्ट,कानि0 राजेश कुमार, कानि0 सुखपाल सिंह, कानि0 मुमताज आलम आदि शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड