Connect with us

Uncategorized

*ब्रेकिंग* सहायक अध्यापक एल०टी०के पद पर चयनित 671 अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

Ad

सहायक अध्यापक एल०टी०के पद पर चयनित 671 अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे

 

नैनीताल।माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत सहापर अध्यापक एल०टी० के पद पर चयनित 671 अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर मंगलवार को देहरादून में मुख्य‌मंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा निमुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे। एल०टी० चयनित अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र से सम्बन्धित विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण किए जाने कार्यवाही जोर-शोरो से चली हुई है।

 

अपर निदेशर माध्य‌मिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल गजेन्द्र सिंह सौन ने बताया कि विभागीय निर्देशो से हुए कुमाऊँ मण्डल में एलटी चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज पटेलनगर देहरादून सभागार में सुबह 10 बजे से किया जाएगा । उन्होंने सहायक अध्यापक एल० टी० पद पर चयनित अभ्यर्थियों से नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में प्रतिमाग करने को कहा है।

 

एडी सोन ने बताया कुमाऊँ मंडल में सामान्य शाखा से 573 तथा महिला शाखा से १४ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, सर्वाधिक 128 अभ्यर्थी सामान्य विषय तथा 127 अभ्यर्थियों का चयन सामान्य विषय हिन्दी में १०, अंग्रेजी 73, संस्कृत 12, गणित 89, विज्ञान 88, व्यायाम 45, गृहविज्ञान 8, संगीत 6, उर्दू 01 तथा वाणिज्य में 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News