उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग:उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शनिवार को 260 नए संक्रमित मिले
देहरादून।उत्तराखंड में फिर बढ़ रहे है कोरोना के मामले एक ही दिन में कोरोना के आए 260 नए केस।
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 260 नए मरीज मिले, जबकि 103 मरीज हुए ठीक।
अब राज्यभर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पहुंचा पार।
संक्रमण की दर 14 प्रतिशत के करीब पहुंची।
देहरादून में सर्वाधिक 149 नए मरीज मिले,जिलेवार नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में 14, हरिद्वार में 12, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में तीन, यूएसनगर में 6, उत्तरकाशी में 4, पिथौरागढ़ में 6 और चम्पावत में दो नए संक्रमित मिले।