नैनीताल
अब कुछ इस तरह से पारम्परिक शैली में नज़र आयेगा तल्लीताल का बस स्टेशन व डाकघर ,विभागों से मिली सौंदर्यीकरण की मंज़ूरी
नैनीताल। नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल निर्देशन में तल्लीताल रोडवेज बस स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक व डाक विभाग ने एनओसी जारी कर स्वीकृति दे दी है।
कहते है की अगर इरादे नेक हो तो हर काम खूबसूरत होता ये लाइन नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल पर सटीक बैठती है, अपनी मिट्टी से प्रेम का साकार रूप इनकी परिकल्पनाओ में साफ नज़र आता जिसकी जीती जागती मिसाल नैनीताल में पारम्परिक शैली में हो रहे कार्य है,बड़ा बाजार, ओपन एयर ऑडिटोरिटम, रिक्शा स्टेण्ड आदि सौन्दर्यकरण के कार्य जिसको जो भी कोई देखता है तो तारीफ किये नहीं रह सकता और जो नैनीताल के पर्यटन कारोबार में भी एक मील का पत्थर साबित हो रहा हैँ
उसी क्रम में पर्यटन विभाग की जिला योजना 2020-21 के तहत रैमजे रोड तल्लीताल एवं डांठ का पारंपरिक कुमाऊँनी शैली में विकास और सौंदर्यीकरण होना है। इसके लिए 308.57 लाख की योजना स्वीकृत की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम से अनुमति मांगी गई थी, जिससे पुराने बस अड्डे को पारंपरिक शैली में विकसित किया जा सके और वहां से शेड रूफ और पुराने ऑफिस को हटाकर नई गेथिक शैली में ऑफिस के निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके। जिस पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने स्वीकृति दे दी है।