नैनीताल
कोविड की बूस्टर डोज लगाने के लिए बार सचिव ने जिला जज को लिखा पत्र
नैनीताल। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बार सचिव ने अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के लिये कोविड की बूस्टर डोज लगाने की मांग की है। इस मामले में उन्होंने जिला जज को पत्र भेजकर सभी अधिवक्ता और कर्मचारियों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाने का आग्रह किया है। पत्र में सचिव दीपक रूवाली ने बताया है कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अधिवक्ताओं को रोज वादकारियों और मुल्जिमों के सीधे संपर्क में रहना पड़ता है। जिससे अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों के संक्रमित होने का डर रहता है। कहा कि सभी के लिये कोविड की बूस्टर डोज न्यायालय परिसर में ही उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था की जाये। जिससे कोविड के संक्रमण से सभी को सुरक्षित किया जा सके।