Connect with us

नैनीताल

नैनीताल ज़ू रोड से शटल सेवा बंद करने के लिए अधिवक्ता ने डीएम, कमिशनर से की अपील, कार्यवाही न होने पर जाना पड़ेगा हाईकोर्ट की शरण में

नैनीताल। सरोवर नगरी जू रोड क्षेत्र निवासी उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्रीकांत कुमार ने जू रोड के शटल सर्विस सेवा स्थाई रूप से बंद करने के संबंध में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और जिलाअधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा। और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जू रोड की चौड़ाई कम है। जिसमें औसत से अधिक गाड़िया चलती है। जिससे आने-जाने वाले लोगो, स्थानीय निवासियों और स्कूली छात्र छात्राओं को पैदल आने-जाने में फजीहत का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ता श्रीकांत कुमार ने बताया पूर्व में कई बार लोगों के पैरों पर वाहन चड़ गए हैं और कुछ लोगों की टक्कर भी हुई है। कहा कि इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिस पर उन्होंने आयुक्त दीपक रावत और जिला अधिकारी गर्ब्याल से हुए कहा कि मामले का संज्ञान लेकर जू रोड से शटल सेवा तत्काल बंद की जाए जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल सकती है। शटल सेवा बंद होने से पर्यटक और स्थानीय लोगों के हित में बेहतर निर्णय होगा और आए दिन की बहस और हंगामा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो वह क्षेत्रवासियो के साथ उच्च न्यायालय की शरण की लेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल