एजुकेशन
नैनीताल में एजुकेशनल फेयर का शुभारंभ , विद्यार्थियों के कॅरियर मेकिंग में साबित होगा मील का पत्थर
नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज में शुक्रवार को डायरेक्शंस हब तथा यूनिवर्सिटी लीप द्वारा एजुकेशन फेयर का सेंट जोसेफ कॉलेज के सहयोग से शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, ब्रदर रायन, ईशा शाह, और शशि मित्तल, द्वारा किया गया। एजुकेशन फेयर में बिशप शॉ इंटर कॉलेज, लोंग व्यू पब्लिक स्कूल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, बिरला स्कूल, और आयोजक सेंट जोसेफ कॉलेज शेरवुड कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने आगे भविष्य में किस क्षेत्र में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी है उसके बारे में एब्रॉड और भारत के लगभग 2 दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग मार्गदर्शन किया,उन्हें बताया कि स्कूल की पढ़ाई करने के बाद बेहतर रोजगार के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है और कैरियर की राह में किस और जाना है और इंटर के बाद आपको किस कोर्स को करना है और उसके लिए उनके पास क्या अवसर है और उससे क्या सफलता मिलेगी और आपके अनुभव और योग्यता का आप कैसे फायदा उठा सकते हैं और नए आयाम को छू सकते हैं इसके बारे मैं विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी कैरियर काउंसलिंग प्रातः 10:00 से 2:00 तक आयोजित की गई जिसमें आयोजक स्कूल के सैकड़ों छात्रों के अलावा शहर के अन्य स्कूलों से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य को लेकर जानकारी ली है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह मनराल और मीड़िल कोऑर्डिनेटर राकेश भट्ट द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया और कार्यक्रम आयोजित कराया गया। उनके द्वारा की गई व्यवस्थाओं की एब्रॉड और भारतवर्ष से आए संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो ने ईशा शाह, शशि मित्तल का कार्यक्रम कराने को लेकर आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने कहा भविष्य में भी आगे इस तरह की कैरियर काउंसलिंग शहर में होती रहनी चाहिए उससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उनके इंटर की शिक्षा के बाद कैरियर की राह में किस और जाना है वह मार्गदर्शन मिलेगा।
एब्रॉड और भारत के लगभग 26 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा एजुकेशन फेयर में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की
यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल,मोती अकादमी,यूपीईएस फ्लेम यूनिवर्सिटी, केरा यूनिवर्सिटी, हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ विक्टोरिया,यूनिवर्सिटी ऑफ़ गेलफ़ी, यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बेरिया, यॉर्क यूनिवर्सिटी, डीकिन यूनिवर्सिटी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, मानव रचना यूनिवर्सिटी, अमेठी यूनिवर्सिटी,महर्षि यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी,पहल विश्वविद्यालय, सहित अन्य यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा छात्र छात्राओं को एजुकेशन फेयर में काउंसलिंग की। ईशा शाह व शशी मित्तल ने बताया बच्चों के माता-पिता अगर कोई भी जानकारी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चाहते हैं तो वह 9899 10 1239 और 98976 01550 पर संपर्क कर सकते है।