नैनीताल
सावन के पवित्र माह में मुर्गे,मछली के मांस को खुलेआम लटकाकर डिस्प्ले करने पर अधिवक्ता नितिन कार्की ने की आपत्ति , डीएम को लिखा पत्र
नैनीताल। अधिवक्ता नितिन कार्की ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर धार्मिक सावन मास में मल्लीताल गाड़ी पड़ाव में अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपने काउंटर बाहर निकालकर कच्चे मांस लटका कर बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
नैनीताल नगर के अधिवक्ता नितिन कार्की ने डीएम को ज्ञापन के माध्यम से बताया की हिंदुओं का पावन धार्मिक माह सावन लग चुका है वह अधिकतर हिंदुओ द्वारा इस माह में व्रत धारण कर पूजा पाठ किया जाता है इस माह का हिंदुओं में बहुत बड़ा महत्व है लेकिन मल्लीताल गाड़ी पड़ाव, जोकि मंदिर जाने का प्रमुख मार्ग है में अधिकतर रेस्टोरेंट्स द्वारा कटे हुए मुर्गे, मछली वह मांस का प्रदर्शन किया जाता है वह इनके द्वारा सड़क पर भी अवैध अतिक्रमण कर अपने मांस के काउंटर सड़कों पर लगाए गए है, वह अपने एग्जास फेन बाहर की और खुले रास्तों की तरफ लगाए गए हैं जिससे रास्ते में आने जाने वाले लोगों को ना चाहते हुए भी इस पावन धार्मिक महीने में इस प्रकार के दूषित वातावरण के संपर्क में आना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सड़क घेरकर अपने काउंटर लगाकर हिंदुओं के पावन मास को भ्रष्ट करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है