नैनीताल
नैनीताल में स्कूल परिसर की सुरक्षा दीवार ढहने से शिक्षिकाओं के आवसीय भवन को खतरा, विस्थापन की मांग
नैनीताल। नगर के जीजीआईसी स्कूल के आवासीय भवन के पीछे बनी सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे भवन को भी क्षति पहुंची हैं। जिस पर आवास में रहने वाली शिक्षिकाओं ने विस्थापन की मांग की हैं।
बता दें की मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वहीं बारिश के चलते तल्लीताल स्थित जीजीआईसी स्कूल परिसर में स्टाफ क्वार्टर के पीछे लगी सुरक्षा दीवार सुबह 10:30 बजे भरभरा कर गिर गई। जिससे आवासीय भवन में दरार पड़ गई है, जिससे वहाँ रहने वाले लोगों में भय का माहौल हैं।
गनीमत रहीं की दीवार गिरने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
आपको बता दें की प्रभावित क्षेत्र में लगभग 4 परिवार निवास कर रहे हैं सुरक्षा दीवार के ढह जाने से वहां लगातार मलवा गिरने का खतरा बना हुआ है, जिसके मद्देनजर शिक्षिकाओं ने उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग हैं।