नैनीताल
पांच गुना रॉयल्टी वसूलने का विरोध करते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग
कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी नैनीताल के पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने ठेकेदारों से पांच गुना रॉयल्टी वसूलने का विरोध करते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन में 28 जून 2022 को जारी शासनादेश का विरोध करते हुए उसे निरस्त करने की मांग की गई। शासनादेश के अनुसार कार्यदायी संस्था की ओर से रॉयल्टी न देने की स्थिति में ठेकेदारों से पांच गुना अधिक रॉयल्टी वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पूरे प्रदेश के ठेकेदार नाराज हैं। ज्ञापन देने वालों में ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, सचिव ललित बर्गली, कोषाध्यक्ष जीवन सिंह बोहरा, पान सिंह खनी, गोविंद जोशी, मो. फैजल, प्रेम सिंह रावत, गोविंद बर्गली, बहादुर सिंह रौतेला, दीपक सिंह आदि शामिल रहे।