नैनीताल
भूस्खलन की रोकथाम को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्य योजना बनाने की मांग
माल रोड तथा बलियानाला क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर लगातार हो रहे भूस्खलन की रोकथाम को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्य योजना बनाने की मांग की है। इस संबंध में भाजपाइयों ने सोमवार को डीएम धीराज गर्ब्याल से भेंट की। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अरविंद पडियार के नेतृत्व में डीएम से मिले कार्यकर्ताओं ने कहा कि माल रोड में लगातार दरारें आ रही हैं। तीन वर्ष पूर्व दरकी लोअर माल रोड का अब तक स्थायी उपचार नहीं हो सका। इसके अलावा नगर के मुहाने पर स्थित बलियानाला क्षेत्र में भी लगातार भू-कटाव हो रहा है। इससे हरिनगर तथा कृष्णापुर क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। साथ ही नैनीताल के अस्तित्व पर भी संकट बना हुआ है। उन्होंने माल रोड समेत अन्य सड़कों के साथ ही बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन की रोकथाम के लिए स्थायी उपचार की मांग की।
Continue Reading
You may also like...
Related Topics:Local people demand from the administration to make an action plan for prevention of landslides