Advertisement
Advertisement
Saturday, September 23, 2023

रेस्टोरेंट के सामने दोनों कारों की भिड़ंत

एक कार हल्द्वानी की ओर से बाजपुर आ रही थी तथा दूसरी कार बाजपुर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। इसी बीच ग्राम नमूना स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने दोनों कारों की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों कारें रेस्टोरेंट परिसर में जा घुसी। वहां बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे में कार चालक इमरान निवासी सुल्तानपुर पट्टी घायल हो गया। इधर मोहल्ला कटारामालियान निवासी ने बांसफोड़ान चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बुधवार की रात आधा दर्जन से अधिक लोग उसके घर में घुस आये व गाली-गलौच करने लगे। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सभी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधर पर पांच नामजद तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 452, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच पड़ताल के बाद जसपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement