Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

30 सवारियों को लेकर जा रही जीएमओ की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 7 घायल

लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के पशुलोक बैराज मार्ग पर बछिया को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी जीएमओ की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार सात यात्री घायल हुए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जीएमओ की बस ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी। पशुलोक बैराज मार्ग पर कुनाऊं गांव के पास अचानक एक बछिया सामने आ गई, इसे बचाने के प्रयास में बस बेकाबू होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस मार्ग के किनारे शक्तिनहर में नहीं गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पशुलोक बैराज में तैनात उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। चालक और परिचालक समेत अन्य यात्री सुरिक्षत हैं।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page