नैनीताल
बंद लाइन में अचानक दौड़ा करंट, लाइनमैन बुरी तरह झुलसा
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र धापला में बंद लाइन में अचानक करंट दौड़ गया। इससे लाइन पर काम कर रहा लाइनमैन बुरी तरह झुलस कर पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्राम प्रधान ने पिकअप वाहन की मदद से घायल को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान दयानंद आर्या ने बताया कि धापला निवासी विद्युत उपखंड नैनीताल के डिविजन में संविदा पर लाइनमैन है। बंद बिजली की लाइन में खीमराम पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। तभी लाइन में अचानक करंट दौड़ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस कर पोल से नीचे गिर गया। प्रधान ने कहा कि लगभग दो महीने पहले आए आंधी-तूफान में बिजली के पोल व तारें अस्त-व्यस्त हो गई थीं। विभाग से कहने के बाद भी इनको नहीं सुधारा जा रहा है। ये तारें हर समय खतरा बनी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। इधर, एसडीओ प्रयांक पांडे ने बताया कि प्रधान द्वारा उन्हें घटना की सूचना दिए जाने के बाद उन्होंने बिजली कर्मियों को अस्पताल भेज दिया है। मामले का संज्ञान लेकर घायल कर्मचारी की पूरी मदद की जाएगी। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।