नैनीताल
श्यामखेत क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई
पर्यटक आवास गृह भवाली में मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने नगर पालिका, राजस्व विभाग, प्राधिकरण, वन विभाग, पेयजल निर्माण निगम, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ शिप्रा पुनरुद्धार व क्षेत्र की सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर बैठक की। इसमें सीडीओ ने पालिका ईओ संजय कुमार को नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शिप्रा में गंदगी फैलाने वाले और जिन लोगों ने इसमें सीवर छोड़ा है, उनके खिलाफ पालिका सख्त कार्रवाई करे।बैठक में जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर व श्यामखेत क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ईओ को भी निर्देश दिए कि वह अवैध निर्माण के खिलाफ अपने स्तर से कार्रवाई करें। श्यामखेत व अन्य क्षेत्रों में जहां भी अवैध कटान व खाली प्लॉटों में मिट्टी जमा है, पालिका चालान काटने की कार्रवाई करे। बैठक में पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता जेएस तोमर ने बताया कि पालिका व जल संस्थान भवाली ने मिलकर नगर पेयजल योजना पुनर्गठन व सीवर लाइन को लेकर जो कार्य योजना बनाई है, उसे शीघ्र ही शासन को भेजा जायेगा।