नैनीताल
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर हाईकोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
नैनीताल। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें हाई कोर्ट परिसर में भारत विकास परिषद की नैनीताल शाखा, बीडे पांडे जिला अस्पताल व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ।
50 वर्ष से अधिक उम्र के रक्तदाताओं में त्रिलोचन पांडे, आरपी कोहली, अनिल कुमार जोशी, विवेक पाठक शामिल रहे। महिलाओं में शालिनी ठकराल, सदक गौड़, मृणाल नेगी, चेतना लटवाल ने रक्तदान कर जागरूक किया। परिषद के अध्यक्ष भगवती बिष्ट ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह सबसे बड़ा सेवा कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सकती है। इस दौरान बार एसोसिएशन हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर जोशी, विकास बहुगुणा, नवीन बिष्ट मौजूद रहे। ममता रावत, गीता पांडे, मीनू, एन के पपनै, तेज सिंह बिष्ट, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ. सरस्वती खेतवाल, रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट, विजय का सहयोग रहा।