नैनीताल
नैनीताल के इस जगह पर अवैध रूप से वन पंचायत की भूमि में जेसीबी से हरे पेड़ काटकर सड़क काटने का आरोप
रामगढ़ की ग्रामसभा अनूठी गहना तोक सुपाकोट में बाहरी बिल्डर के अवैध रूप से वन पंचायत की भूमि में जेसीबी से हरे पेड़ काटकर सड़क काटने का आरोप लगाया है। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से पेड़ों का सर्वे कर जांच करने की मांग की है। साथ ही मामले में कार्रवाई की भी मांग की गई है।सामाजिक कार्यकर्ता विनोद भट्ट, लाल सिंह, मोहन सिंह, नवीन सिंह, रमेश सिंह ने बताया कि 18 जून को बिल्डर अवैध रूप से सड़क काटने का काम कर रहा था। बिल्डर ने सौ से अधिक हरे पेड़ काट दिए। ग्रामीणों ने वनक्षेत्राधिकारी को सूचना दी। मौके पर टीम ने आकर सरपंच से जवाब मांगा। लेकिन अब तक जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद पटवारी को सूचना दी गई। पटवारी ने मौके में जाकर जांच की। जिसमें लगभग 240 मीटर सड़क का निर्माण किया था।डीएफओ बीजूलाल टीआर ने बताया कि प्रकरण वन पंचायत क्षेत्र का है। कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उसके बाद आगे काईवाई की जाएगी।