नैनीताल
बिग ब्रेकिंग: नैनीताल जिले में कल यानि 9 जुलाई को मौसम विभाग का रेड अलर्ट , डीएम ने विभागों को लिया एक्टिव मोड पर
नैनीताल।राज्य मौसम केंद्र ने नैनीताल जिले में कल शनिवार 9 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, उनमें नैनीताल जिला भी शामिल हैं। अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। जिसको देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपदा से संबधित अधिकारियों व सभी तहसीलों में बनें कैंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भारी बारिश से नुकसान होने पर आमजनमानस को तत्काल दैवीय आपदा कन्ट्रोल रूम व जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल दूरभाष नम्बर- 05942-231178-179 या टोल फ्री नं० 1077 पर संपर्क कर जिला प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया। साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल ने भूस्खलन संभावित स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग करने व सड़क का बाधित होने पर संबधित विभाग को आवश्यकता अनुसार जेसीबी लगाकर तत्काल सड़क खुलवाने के निर्देश दिए है। नदी व नालों के जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए नदी व नालों के किनारे रह रहे लोगों को एलर्ट, अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करने, कृषकों को फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश आम जन मानस को दिए है।