नैनीताल
नैनीताल में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति लगाने को लेकर वाल्मीकि समाज ने विधायक सरिता आर्य को ज्ञापन सौंपा
नैनीताल। वाल्मिकी सेवा संघ के अध्यक्ष कमल सिलेलान ने
क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या को पत्र लिखकर नैनीताल नगर में
महर्षि वाल्मिकी की मूर्ति को स्थापित करने की मांग की है।
सिलेलान की ओर से विधायक सरिता आर्य को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नैनीताल नगर एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटक नगरी है बावजूद इसके नगर में वाल्मिकी समाज के गुरु व महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति कहीं पर भी स्थापित नहीं की गयी है। सिलेलान ने कहा कि संघ की ओर
से एक प्रस्ताव पारित किया गया है कि महर्षि वाल्मिकी की मूर्ति की स्थापना तल्लीताल पोस्ट आफिस के पीछे न्यू बाई पास स्टेशन के समीप जहां पर एक छोटा सा पार्क है वहॉ पर स्थापित की जा सकती है। उन्होंने विधायक निधि से मूर्ति की स्थापना करने की प्रबल मांग की है। साथ ही कमल सिलेलान ने ज्ञापन के माध्यम से तल्ली ताल स्थिति कांठ बॉस में धर्मशाला बनवाने की बात भी की,पत्र में कमल के साथ ही अजय पवार, विक्की सिलेलान,कैलाश,दीपक सहदेव, विजय कुमार,
राजेश,विवेक सौदा व विनोद के भी हस्ताक्षर हैं।