उत्तराखंड
राजस्थान में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
नैनीताल। हिन्दू जागरण मंच ने उदयपुर राजस्थान में हुए बीजेपी कार्यकर्ता कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला कार्यालय के ज्ञापन प्रभारी राहुल शाह को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए कहा।
गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के उदयपुर शहर में एक हिन्दू युवक की दिनदहाड़े आतंकवादियों द्वारा गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई, जो राज्य की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
वहीं, राजस्थान में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तभी से लगातार हिन्दुओं पर हमलों की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लगता है कि हिन्दुओं पर हमला करने वाले एक संप्रदाय विशेष के लोगों को राजस्थान सरकार और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए ऐसी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
इस घटना के हत्या आरोपी खुलेआम धार्मिक नारे लगा रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री की भी हत्या करने की खुली धमकी दे रहे हैं जोकि बहुत गंभीर बात है। इन हत्यारों के पीछे कौन सी ताकतें हैं उनका भी पर्दाफाश होना चाहिए। साथ ही इस घटना की जांच सीबीआई या अन्य किसी केन्द्रीय एजेंसी से जांच कराई जाए।
जेहादी मानसिकता के लोगों के खिलाफ देश में कड़े कानून बनाने की जरूरत है। इसके अलावा मृतक के परिवार को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जानी चाहिए।
जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय राहुल साह को सौंपा गया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह संयोजक भास्कर जोशी, प्रदेश सह विधि प्रमुख राहुल कंसल, प्रांत प्रचार प्रमुख हरीश राणा, नगर अध्यक्ष पान सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी, अमित मेहरा, सुनील उपाध्याय, हेम जोशी, हेमंत मेहरा, अर्जुन जीना, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।