नैनीताल
डीएम के आदेश पर ठंडी सड़क में भूस्खलन के खतरे को देखते हुए आवाजाही बंद की
नैनीताल। सरोवर नगरी में बुधवार को सुबह से शाम तक बारिश होती रही जिस कारण स्थानीय और पर्यटकों को कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा साथ ही भूस्खलन की आशंका को देखते हुए ठंडी रोड पर आवाजाही भी बंद कर दी गई है।
मालूम हो कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में आई आपदा में ठंडी सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गिरा था, जिस कारण उस पर आवाजाही बंद हो गई थी। वहीं जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की कवायद के बाद हाल ही में अप्रैल माह में वहां आवाजाही खोल दी गई थी। वहीं, बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते नैनीताल की ठंडी सड़क की पहाड़ी पर भूस्खलन होने लगा है। जिससे सड़क की पहाड़ी के ऊपर स्थित डीएसबी कॉलेज के छात्रावास के लिए खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। सुबह से पहाड़ी पर तेजी से पत्थर व मलवा गिरता रहा। एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह ग्रब्याल के निर्देश पर सड़क पर आवाजाही रोक दी गई है।