नैनीताल
रूसी बाईपास पर वाहन रोके जाने पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और बनाने लगा वीडियो
नैनीताल में भीड़ के चलते पुलिस द्वारा रूसी बाईपास पर वाहनों को रोककर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को भेजा जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से आए पर्यटकों का वाहन रोके जाने पर उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की और उनकी वीडियो बनाने लगे। इस पर शांति व्यवस्था भंग करने पर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने रूसी बाईपास पर पर्यटकों के एक वाहन को रोका। इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए उत्तर प्रदेश निवासी उनके साथी मौजूद थे। पुलिस कर्मियों ने बताया कि नैनीताल में पार्किंग फुल हो गई है। जिनके पास होटलों की बुकिंग है, केवल उन्हीं के वाहनों को जाने दिया जा रहा है। लेकिन रोके गए पर्यटकों के पास कोई होटल की बुकिंग नहीं थी। फिर भी वे शटल सेवा के माध्यम से जाने को तैयार नहीं हुए और पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर उनका वीडियो बनाने लगे। पुलिसकर्मियों के बार-बार समझाने के बाद भी वे नहीं माने और बहस करने लगे। साथ ही वहां मौजूद अन्य पर्यटकों को भी भड़काने लगे। तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि चारों पर्यटकों को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।