राज्य
कैंटीन के पास 14 फीट लंबे अजगर के निकलने से हड़कंप
कोसी बैराज क्षेत्र में एक कैंटीन के पास 14 फीट लंबे अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इससे कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया। कोसी बैराज पर अशोक गुप्ता की कैंटीन के समीप में स्थित एक पेड़ पर अजगर दिखा। इस पर लोगों ने वन विभाग व सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को सूचना दी। उन्होंने पेड़ पर लिपटे हुए इस अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि पकड़े गए अजगर की लंबाई 14 फीट है और इसका वजन करीब 40 किलो से अधिक है। बताया कि अजगर को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में छोड़ा जाएगा।