उत्तराखंड
अल्मोड़ा में 11 दिवसीय दिशा रंग कार्यशाला का वरिष्ठ रंगकर्मियों ने शुभारंम किया , दिग्गजो से रंगमंच कहकरा सीखेंगे बच्चे।
अल्मोड़ा।नगर की विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा एवं श्रीलक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के संयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही 11 दिवसीय दिशा रंग कार्यशाला का उद्घाटन श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के मुख्य सभागार में अध्यक्ष लक्ष्मी भंडार क्लब राजेंद्र तिवारी,त्रिभुवन गिरी महाराज, वरिष्ठ रंगकर्मी दीवान कनवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,नगर पालिका सभासद राजेंद्र तिवारी,रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष मनोज संवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल, वरिष्ठ रंगकर्मी ललित साह ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया
कार्यशाला का आयोजन बच्चों के लिए निशुल्क किया जा रहा है ताकि हर वर्ग का बच्चा प्रतिभाग कर सके कार्यशाला में अभी लगभग 30 बच्चे अपना पंजीकरण करा लिया है 27 जून 2022 तक पंजीकरण का कार्य किया जाएगा साथ ही कार्यशाला 5 जुलाई 2022 तक दो सत्रों में चलाई जाएगी समापन दिवस में कार्यशाला में से की गई विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का मंचन किया जाएगा प्रथम सत्र 7:00 से 10:00 बजे चलाया जाएगा जिसमें बच्चे एवं युवाओं को शारीरिक व्यायाम, योगा, मेडिटेशन ,माइंम एंड मूवमेंट, थिएटर एक्सरसाइज, वॉइस एक्सरसाइज, डायलॉग डिलीवरी, आदि सिखाए जाएंगे द्वितीय सत्र 4:00 से 7:00 तक सायं चलाया जाएगा जिसमें बच्चे एवं युवाओं को लोक नृत्य लोक संगीत नृत्य क्रिएटिव आर्ट फिल्म मेकिंग, स्क्रिप्ट डिजाइनिंग, सिनेमैटोग्राफी परिचय, फिल्म संगीत ध्वनि प्रभाव, फिल्म अभिनेय विस्तारपूर्वक, कोरस गायन, आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा
कार्यशाला में वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष लक्ष्मी भंडार का क्लब ,त्रिभुवन गिरी महाराज, मनमोहन चौधरी , रमेश लाल, नरेश बिष्ट , देवेंद्र भट्ट, संदीप नयाल ,धीरज शाह , ममता वाणी, पीयूष कुमार ,भास्कर जोशी , उमाशंकर ,धीरज रावत जी आदि प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं दिशा कार्यशाला के संस्थापक मनमोहन चौधरी द्वारा किया गया उन्होंने पूर्व की कार्यशाला के लिए नगर अल्मोड़ा की जनता का धन्यवाद करते हुए इस वर्ष भी सहयोग की अपील की है