उत्तराखंड
Covid challans: 2 हजार का चालान…भले ही कार में बैठकर कॉफी पी रहे, कोरोना नियम को लेकर हाई कोर्ट में उठे सवाल
में बैठकर कॉफी पी रहा हो।
कोरोना से जुड़ी पाबंदियों के मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट ने डीडीएमए और संबंधित अथॉरिटी से कहा कि वे अपने सभी संबंधित आदेशों पर दोबारा से विचार करे और वर्तमान स्थिति के साथ उनकी अनुरूपता को देखें। कोर्ट को बताया गया कि आज भी लोगों का मास्क के लिए 2000 रुपये का चालान काटा जा रहा है।
दिल्ली सरकार के सीनियर वकील राहुल मेहरा ने कहा कि आज स्थिति काफी बदल चुकी है। लेकिन पिछले साल जारी आदेश जस के तस बने हुए हैं। उनमें कोई बदलाव नहीं है। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने इंदिरा गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सुविधाओं के अभाव पर हैरानी जताई। साथ ही कोर्ट ने स्टाफ कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने पर भी सवाल उठाया।
बेड उपलब्धता और कोरोना से जुड़ी जानकारियों के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि सरकार की कोशिश यह सुनिश्चित करने की होनी चाहिए कि जरूरी सूचनाएं लोगों तक लगातार पहुंचे और उनके लिए उपलब्ध रहे। मोबाइल एप्लीकेशन बनाने पर विचार किया जाए ताकि लोगों को अस्पतालों में सुविधाओं से जुड़ी हर छोटी सूचना उस एप्लीकेशन के जरिए तुरंत मिल सके।