नैनीताल
एयर फोर्स स्टेशन भवाली के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एयर फोर्स स्टेशन भवाली के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ पर तीनों ने ड्रोन उड़ाने की बात कबूल ली है।
पुलिस जानकारी के अनुसार 12 जून को एयरफोर्स स्टेशन भवाली के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशान्त डांगर ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भवाली एयरफोर्स स्टेशन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की तहरीर पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 287, 747 के तहत मुकदमा दर्ज पर जांच शुरू कर दी। इधर पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह फ्लैट बिक्री और प्रॉपर्टी सेलिंग का काम करते हैं, और अपने यूट्यूब चैनल पर अपार्टमेंट की फुटेज डाल कर बेचते हैं। एयर फोर्स एरिया के समीप ड्रोन उड़ाया जाना प्रतिबंधित है इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।