नैनीताल
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को सराहा
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को सराहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ व अग्निवीर योजना के बारे में जानकार काफी अच्छा लगा। इस योजना को लेकर सेना के मौजूदा अधिकारियों, जवानों और कई रिटायर्ड लोगों से बात की है। उनकी ओर से इस योजना को काफी सराहा जा रहा है। इसके जरिए सेना में युवा जोश बढ़ेगा। चार साल ट्रेनिंग के बाद युवाओं की सोच, विचार व धारणा में बदलाव आएगा। युवाओं में अनुशासन आएगा। 75 फीसदी युवा जो वापस चार साल बाद समाज की मुख्यधारा में आएगा सेना की ट्रेनिंग उसके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव लाएगी। इसलिए केंद्र सरकार की इस नई योजना के बारे में काफी विस्तार से जानने की जरूरत है। यह भारतीय सेना के आधुनिकीकरण में भी काफी मददगार साबित होगी।